कोसीरछत्तीसगढ़

कोसीर उप तहसील बना अवैध वसूली का अड्डा..दोपहर व शाम होते ही छलकता है जाम

कोसीर क्षेत्र की जनता अवैध वशूली का हो रही शिकार
विधायक उत्तरी जांगड़े व जिला कलेक्टर से शिकायत की तैयारी


कोसीर. क्षेत्र के आम जनता के राजस्व मामलों में सुविधा के लिए क्षेत्रीय विधायक उत्तरी जांगड़े के अथक प्रयास से उप तहसील बनाए जाने के बाद क्षेत्र वासियों को राजस्व मामलों में अपने नजदीक में सुविधा मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर थी लेकिन कोसीर उप तहसील में पदस्थ कर्मचारी उप तहसील में बैठकर आम जनता को लूटने में लगी है नाम ना छापने की शर्त पर बरदुला व कोसीर के पीड़ित लोगों ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र सहित जमीन विवाद व फावती मामलों में प्रार्थीओं से अवैध वसूली कर शासन के छवि को धूमिल करने में लगे है उल्लेखनीय हो कि कोसीर उप तहसील आम जनता के सुविधा के लिए बनाई गई है उसके बावजूद भी शासन के करिंदे गरीब वर्ग को लूटने में लगे हैं यहां पदस्थ बाबू सिदार अपने मातहत कर्मचारियों कम्प्यूटर ऑपरेटर गिरवर कुर्रे व कोसीर कोटवार नोक कुमार के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र,फावती के नाम पर 15 सौ, 3 हजार रुपए की वसूली कर अपना जेब भरने में लगे उसके बावजूद भी प्रभारी तहसीलदार को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है समय रहते इस पर अंकुश ना लगे तो क्षेत्र की जनता आक्रोशित होगी जिसका सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी वशूली के साथ साथ कोसीर उप तहसील में वकीलों से बदसलूकी के मामले भी आ चुके है मामला पूरा अवैध वशूली का है जिस ओर किसी का ध्यान नही है और अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर कोसीर उप तहसील में मनमर्जी से काम काज हो रहा है और सभी प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने है जिससे क्षेत्र की भोलीभाली जनता परेशान है लेकिन किसी के खिलाफ कोई बोलने को तैयार नही है आखिर इन सब का जिम्मेदार कौन है उप तहसील में पदस्थ तहसीलदार या फिर भोली भाली जनता जो अपना काम कराने रिश्वत देकर चुप रहते है

Related Articles