सारंगढ़. वर्तमान में सारंगढ विधानसभा को कांग्रेस का गढ़ कहा जा रहा है, परन्तु उसी सारंगढ के राजनीति में उस वक्त भूचाल मच गया जब, एल्डरमैन सरिता मल्होत्रा की शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर सारंगढ़ के कांग्रेस से एक भी पार्षद उपस्थित नहीं रहे, सूत्रों की माने तो सरिता मल्होत्रा सारंगढ के नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी से चुनाव में वार्ड 01 से चुनाव लड़ी थी, जिनका काफी अंतर से हार हुई थी, सारंगढ में आधे से भी ज्यादा सीट पर कांग्रेस पार्टी से पार्षद विजयी हुए, सरिता मल्होत्रा की हार से वह सारंगढ के कांग्रेसी पार्षदों से दूरी बनाकर चल रही थी, इसीकारण सरिता मल्होत्रा के एल्डरमैन की शपथ ग्रहण समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष व कोई भी कांग्रेसी पार्षद उपस्थित नहीं रहें।
वही एसडीएम ने कहा शासन के निर्देशन के अनुरूप गोपिनीयता की आज शपथ दिलाई गई जिसमें बाकी और 4 नए एल्डरमेन की नियुक्ति करनी बाकी हैं…।