सारंगढ़

स्व. पवन केजरीवाल जी की पंचम पुण्यतिथि पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सारंगढ़। स्व.पवन केजरीवाल जी की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर केजरीवाल परिवार, सारंगढ़ द्वारा दिनांक 29 सितम्बर 2025, दिन सोमवार को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शिवा इन लॉज, रायगढ़ रोड, सारंगढ़ (गणेश राइस मिल परिसर) में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक संपन्न होगा।

इस अवसर पर प्रदेश एवं बाहर के नामी स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएँ देंगी, जिनमें गैस्ट्रो, न्यूरोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थो, ईएनटी, गायनी, डेंटल, जनरल मेडिसिन, स्किन, पैथोलॉजी सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ शामिल हैं।

शिविर में आने वाले मरीजों को निःशुल्क दवाईयां, ब्लड टेस्ट एवं अन्य जांचों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, मरीजों की सुविधा के लिए निःशुल्क पंजीयन की व्यवस्था भी रहेगी।

यह स्वास्थ्य शिविर “माँ दुर्गा क्लिनिक, सारंगढ़” के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

📍 स्थान – शिवा इन लॉज, रायगढ़ रोड, सारंगढ़ (गणेश राइस मिल परिसर)
🕚 समय – सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक
📞 संपर्क – 89821 99980, 74411 99980

👉 आयोजक – केजरीवाल परिवार, सारंगढ़

Related Articles