सारंगढ़

सारंगढ़-बरमकेला के बीच सफर करने वाले चारपहिया वाहन हो जायें सावधान….माधोपाली- दानसरा के बीच लगा है जाम…

सारंगढ: सारंगढ- बरमकेला के मध्य दिन में हज़ारों चारपहिया वाहन का आवागमन होता है। लेकिन देर शाम से रायपुर से आने वाला कम्पनी वाहन दानसरा बेरियर समीप बीच रास्ते मे अटक गया है। जिस कारण से चारपहिया वाहनों का आवागमन मुश्किल है।
अतः आप आपन स्वजनो को तत्काल सूचित करें।
वाहन माधोपाली से बटाउपाली होते हुवे या बन्धापाली -गोड़म होते हुवे ही जा सकता है।

नोट- बन्धापाली-गोड़म बड़े वाहनों के लिए बेहतर होगा…

Related Articles