महज 500 रुपये के लिए महिला का उंगली तोड़ा, शर्ट फाड़ा और किया मारपीट..आरोपी के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज…
सारंगढ़: जब इंसान के मन मे बदले की भावना या कटुता आती है तो इंसान गुस्से में अंधा हो जाता है। कुछ ऐसी ही घटना सारंगढ़ के ग्राम मचलाडीह में घटित हुवी, जहां मात्र 500 रुपये मजदूरी का बहाना बनाकर युवक ने पहले मारपीट की, बीचबचाव करने युवक के माता जी के आने पर उंगली को काट डाला औऱ कपड़े फाड़ कर मारपीट करने की शिकायत थाने में प्राप्त हुवी है।
थाने में लिखित शिकायत के अनुसार-
तुलसीदास महंत पिता बैसाखदास महंत उम्र 27 वर्ष साकिन मचलाडीह थाना कोसीर का निवासी है जो खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 26.12.21 को रात में खाना खाकर घर के पास लाभो निषाद के घर के बाहर आंट में प्रार्थी और विजय निषाद, महेशदास , गोपाल निषाद के साथ बैठे थे। तभी रात करीब 09 बजे गांव का सुरूती निषाद पिता फिरत निषाद उम्र करीब 32 साल घुमते हुए आया और मां बहन की गंदी-गंदी गाली देकर मेरा मजदूरी का पांच सौ रूपया आ रहा है तुम नही दे रहे हो कहकर गाली दे रहा था। उसे गाली देने से मना कर कल तुम्हारा हिसाब कर देंगे बोला गया उसके बावजूद भी सुरूति द्वारा गाली देते हुए तुलसीदास के गला को जोर से पकडकर दबा दिया , जिसे अरूण निषाद एवं विजय निषाद छुडा रहे थे हल्ला सुनकर तुलसीदास की मां आई और सुरूती निषाद को मना कर छुडा रही थी, तो वह प्रार्थी की मां के बांया हाथ के अंगुली को दांत से काट दिया जो बांया हाथ के तरजनी अंगुली का एक पोर कटकर अलग हो गया। हल्ला गुल्ला सुनकर तुलसीदास के पिताजी आये तो उसके साथ भी हाथापाई किया और उसके बनियान को फाड दिया , घटना को देखकर धीरदास डायल 112 को फोन किया डायल 112 गाडी के साथ पुलिस वाले आये और प्रार्थी की मां को 112 गाडी में लेकर सारंगढ अस्पताल ईलाज के लिए ले गये थे वहां से आज वापस आने पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। घटना को प्रार्थी के माता पिता के अलावा विजय निषाद , गोपाल निषाद, महेशदास देखे है। प्रार्थी के रिपोट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।