परसदा बडे़ में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, कथावाचिका तन्नु पंडा जी के मुखारविंद से बह रही भक्ति की गंगा
कोसीर।ग्राम पंचायत परसदा बडे़ में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जहां व्यासपीठ पर कथावाचिका किशोरी तन्नु पंडा जी के मुखारविंद से अमृतमयी भगवत् कथा का लाभ प्राप्त हो रहा है। बता दें कि तन्नु पंडा जी महज 16 वर्ष की उम्र से ही भागवत् कथा का पाठ करते आ रही है। जो ग्राम- खोखसीपाली (सारंगढ़) की रहने वाली है व अभी वर्तमान में 12 वीं कक्षा की पढा़ई कर रही है। खास बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि अपने पिता नेहरू पंडा व भाई तरूण पंडा जी के मार्गदर्शन में उन्होने भागवत कथा कि ओर अपना ध्यान केंद्रित कर लोगों को भगवत् भक्ति से जोड़ने कथा श्रवण करा रही है। वहीं वरण आचार्य राजू मिश्रा के द्वारा विधी विधान से पूजा पाठ कराया जा रहा है। परसदा बडे़ में कथा 25 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है जो 2 नवंबर को सहस्त्रधारा व पूर्णाहुति के साथ समापन होना है। कथा के सातवें दिन कंश वध और रूखमणि विवाह की कथा सुंदर झांकी के द्वारा सुनाई गयी जहां ग्रामवासी श्रोतागण भगवान के मंगलमय विवाह में नाचते झूमते नजर आए। इस आयोजन को सफल बनाने कौशल पटेल, मनहरण पटेल, छेदू पटेल, कार्तिक पटेल, हिरावन पटेल, रामचरण पटेल, राकेश पटेल, मुन्ना पटेल, शोभा पटेल, राजू पटेल, मनोज पटेल, लकेश पटेल, लक्ष्मण पटेल, रामरतन,कलेश्वर, कलश एवं अन्य युवा साथी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे है।