छत्तीसगढ़लैलूंगा

नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा लैलूंगा ब्लाक में तीन माह से चल रहे निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण के सभी प्रशिक्षणार्थीयों को मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट देकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया

लैलूंगा. नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा लैलूंगा ब्लाक के कुंजारा में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महिलाओं के कौशल उन्नयन कार्यक्रम के तहत 25 युवाओं को चयनित कर प्रशिक्षणार्थी को तीन माह का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराकर सर्टिफिकेट वितरण किया गया। रायगढ़ जिला के युवा अधिकारी श्री चन्द्र भूषण चौबे जी के मार्गदर्शन एवं लैलूंगा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान, चंदन पटेल के निर्देशानुसार निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण में चयनित सभी प्रशिक्षणार्थी को मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट दिया गया । एकलव्य कम्प्यूटर एज्युकेशन के डायरेक्टर श्री आशीष कुमार सिदार एवं कम्प्यूटर ट्रेनर श्री ईश्वर खाम्हारी एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण कर तीन माह निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण को संपन्न किया। जिसमें युवाओं के लिए छोटा सा सेमिनार रखा गया था। जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थी की उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना करते हुए उन्हें मार्गदर्शन किया। यह कम्प्यूटर प्रशिक्षण नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए था ताकि वे अपनी जिंदगी में कुछ कर सकें और आगे बढ़ सकें और कुछ लाइफ में रोजगार प्राप्त कर सकें हम सभी जानते हैं कि आजकल कम्प्यूटर इंटरनेट हमारे लिए कितना आवश्यक है । यह सभी युवाओं के लिए कितनी आवश्यक है ताकि आज की युवा पीढ़ी कुछ अपनी लाइफ में कुछ कर सकें सभी प्रशिक्षणार्थी ने बहुत अच्छे से तीन माह का निःशुल्क कम्प्यूटर चला उसमें बहुत अच्छे से सिखाएं उसके लिए उन्होने ने नेहरू युवा केंद्र एवं लैलूंगा के एकलव्य कम्प्यूटर एज्युकेशन को को धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं के लिए कुछ अच्छे कार्यक्रम कराते रहे। ताकि भारत को डिजिटल इंडिया बना सके एवं सभी प्रशिक्षणार्थीयों को स्वल्पाहार देकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लैलूंगा ब्लाक – रमेश चौहान, चंदन पटेल

Related Articles