कोसीरछत्तीसगढ़

सारंगढ़ में एक बार फिर शिवानी ठेठवार ने किया नाम रोशन

दीक्षांत समारोह में शिवानी को गोल्ड मेडल से किया गया पुरष्कृत

सारंगढ. सारंगढ की ठेठवार परिवार की लाडली बेटी कुमारी शिवानी ठेठवार ने अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से शिक्षा के क्षेत्र में गोल्ड मेडल से पुरष्कृत हुई है जो पूरे सारंगढ क्षेत्र के लिये बड़े ही गौरव की बात है।प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा शिवानी पढ़ाई के क्षेत्र में तेज तर्रार रही है।सारंगढ निवासी पिता शिव ठेठवार एक शिक्षक है व माता दुर्गा ठेठवार की लाडली पुत्री शिवानी ठेठवार की प्रारंभिक शिक्षा सारंगढ के मोना मॉर्डन स्कूल से शुरू हुई और स्नातक की पढ़ाई सारंगढ के सी पी एम कालेज में बी एस सी माइक्रोबायोलॉजी में हुई है।शिवानी ने स्नाकोत्तर की पढ़ाई भी एम एस सी माइक्रोबायोलॉजी को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय सी एम डी कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश में इतिहास रच दिया है और अपने सामाज को पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान देते हुए लोहा मनवाया है।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम मे आयोजित किया गया था।इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से 151 छात्रों को स्वर्ण पदक शीर्ष मुक्त समारोह मे प्रथम स्थान पर प्राप्त छात्र छात्राओं को दिया गया।
दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतदेश के उपराष्ट्रपति श्री बैंकैया नायडू रहे और अध्यक्षता कर रही राज्यपाल व कुलाधिपति श्रीमती अनुसुईया उइके ने की।
समारोह में संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. पी.के. जोशी व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, धर्मजीत सिंह, शैलेश पाण्डेय विद्यायक शामिल हुए।
जिसमे सारंगढ़ की निवासी छात्रा कु. शिवानी सी. एम. डी. कॉलेज बिलासपुर एम. एस. सी. माइक्रो बाइलोजी विभाग सत्र 2019-20 को विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक देकर् सम्मानित किया गया।शिवानी ने पत्रकारों को बताया कि वो भविष्य मे अपने पिता की तरह एक अच्छे शिक्षक बनना चाहती है और पी. एच. डी. करने की इच्छा रखती
है। उनके पिता श्री शिव कुमार ठेठवार वर्तमान में प्राथमिक शाला सेमरापाली सालर में पदस्थ है, इनके इस व्याप्त अध्यक्ष सम्मान प्राप्त होने पर सारंगढ़ में हर्ष का माहौल है। शिवानी के इस कामयाबी पर सारंगढ के कांग्रेसी नेता अरुण मालाकार, जिला कांग्रेस कमिटी रायगढ़, सूरज तिवारी, प्रमोद मिश्रा, बबलू बहिदार ने शुभकामनाएं दी है तो वही सारंगढ सी. पी. एम. कॉलेज के चेयरमेन किरन जयसवाल ने भी छात्रा शिवानी ठेठवार को इस कामयाबी पर ढ़ेरो शुभकामनाएं दी है।

Related Articles