
जगदलपुर, 23 जुलाई 2025/ पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति के सम्मान का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्री हरिस एस ने बुधवार को महारानी अस्पताल परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया।
इस अवसर पर उन्होंने पौधरोपण के लिए अभिप्रेरित करते हुए कहा कि पेड़ लगाना प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है और मां का स्थान हमारे जीवन में सर्वोपरि होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस प्रकार मां अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है, उसी प्रकार पेड़ हमें जीवन और स्वस्थ वातावरण प्रदान करते हैं। यह अभियान मां के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करने के साथ-साथ पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का एक सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅ. संजय बसाक, सिविल सर्जन डॉ संजय प्रसाद सहित अन्य चिकित्सकगण और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।




