छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केनाल रोड का किया लोकार्पण…


दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई नगर पालिका निगम अंतर्गत खुर्सीपार कैनाल रोड का लोकार्पण किया। कोहका मेन माइनर से नंदनी रोड तक मिलाने वाली तीन किलोमीटर लंबी इस कैनाल रोड को 28 करोड़ 86 लाख 84 हजार की लागत से तैयार किया गया है। इस कैनाल रोड में सड़क के डिवाइडर में चंपा के खूबसूरत फूल लगाए गए हैं। इसके अलावा अधोसंरचना संबंधी अनेक मद एवं चौदहवें वित्त की राशि से महत्वपूर्ण कार्य कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त कैनाल रोड के किनारे एक खूबसूरत गार्डन का भी निर्माण किया गया है। इस कैनाल रोड़ के बन जाने से भिलाई नगर पालिका निगम के 13 वार्ड के लोगों को आवागमन में प्रत्यक्ष रूप से राहत मिलेगी। इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन और दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ,भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव, भिलाई नगर पालिका निगम के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles