सारंगढ़

गौठान ग्राम गोडि़हारी में कॉफ रैली सह जागरूकता शिविर आयोजित
कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न उन्नत नस्ल के बछड़ों का हुआ प्रदर्शन


सारंगढ़: कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र पशुधन विकास विभाग सारंगढ़ द्वारा आज गौठान ग्राम गोडि़हारी में कॉफ रैली सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कॉफ  रैली में 30 से अधिक कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न उन्नत नस्ल के बछड़ों का प्रदर्शन किया गया। यह आयोजन नेशन-वाइड आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन प्रोग्राम अंतर्गत आयोजित की गई थी। जिसमें सरपंच और ग्रामीण खासकर बच्चों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने घर से उन्नत नस्ल के बछड़ों को प्रदर्शन के लिए लेकर आये। इस मौके पशु उपचार, औषधि वितरण के अलावा विभागीय योजनाओं खासकर कृत्रिम गर्भाधान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में पशुधन विकास विभाग की ओर से डॉ.ममता साहू, जी.पी.ठेठवार, तिलोचन पटेल, चिंताराम, शीतल व दिलीप यादव उपस्थित रहे।

Related Articles