कोसीरछत्तीसगढ़

कोसीर वार्ड क्रमांक 16 से पंच में श्रीमती लालिमा लक्ष्मी नारायण पटेल की शानदार जीत*


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार सरपंच चुनावो में कड़े टक्कर देखनो को मिला। तो वहीं पंचों के बीच चुनाव दिलचस्प रहा।कोई भी उम्मीदवार क़दम पिछे करने के लिए तैयार नहीं था।इस तरह ग्राम पंचायत कोसीर के वार्ड क्रमांक 16 में देखनें को मिला। जिसमें पंच के लिए दो उम्मीदवारों ने फार्म भरा हुआ था। दोनों उम्मीदवारो ने जीत हासिल करने के लिए अपनें-अपने पक्ष में व्होट करने के लिए अपील की। 23 फ़रवरी की बात करें तों सुबह से शाम तक निर्णय आने तक सभी के धड़कने बढ़ा हुआ था। वही ग्राम पंचायत कोसीर से वार्ड क्रमांक 16 पंच पद के लिए से अपने प्रतिद्वंद्वी को 72 व्होटो से हराकर श्रीमती लालिमा लक्ष्मी नारायण पटेल ने एकतरफा शानदार जीत हासिल की और पंच बनी।जीत हासिल मिलने के बाद अपनें वार्ड के सभी मतदाता गणों को तहेदिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। लालिमा लक्ष्मी नारायण पटेल ने कहा कि मेरे वार्ड में किसी भी प्रकार की जैसे सड़क, बिजली, पानी, साफ-सफाई व अन्य समस्याएं जनता में देखने को मिली।तो उसे तत्काल पंचायत में बात को रखकर निराकरण करानें की प्रयास करुंगी मेरी वार्ड के लोगों ने मुझ पे जो भरोसा जताई है।उसे वे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाऊंगा।

Related Articles