सारंगढ़

सारंगढ़ व बरमकेला तहसील में राजस्व विभाग में पटवारियों का हुआ फेरबदल

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सारंगढ़ कार्यालय से जारी आदेश क्रमांक 1773/अ.वि.अ./वाचक-4/2025 दिनांक 14 अक्टूबर 2025 के अनुसार, प्रशासनिक दृष्टिकोण से राजस्व कार्य की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु तहसील सारंगढ़ एवं तहसील वरमकेला में कार्यरत कई पटवारियों का स्थानांतरण किया गया है।

जारी आदेश में संबंधित पटवारियों को उनके नाम के समक्ष उल्लेखित नवीन पदस्थापना स्थान पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। यह स्थानांतरण प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि क्षेत्रीय राजस्व कार्यों में गति और पारदर्शिता बनी रहे।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सारंगढ़ द्वारा जारी इस आदेश की प्रति संबंधित सभी अधिकारियों, तहसीलदारों एवं राजस्व निरीक्षकों को भी प्रेषित की गई है ताकि स्थानांतरण प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूर्ण की जा सके।

Related Articles

Latest