सारंगढ़

सारंगढ़ नगर पालिका वार्ड नंबर 15 में कांग्रेस प्रत्याशी सोनी अजय बंजारे का प्रचार जोर सोर से,हजारों की संख्या में प्रचार करने निकले वार्ड वाशी,वार्ड में अजय बंजारे 108 के नाम से जाना जाता है

सारंगढ़ : नगर पालिका चुनाव सारंगढ़ में दोनो राष्ट्रीय पार्टियों में सीधा मुकाबला है। पालिका के सभी 15 वार्डों में दोनो दलों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 15 में कांग्रेस प्रत्याशी सोनी अजय बंजारे ने, वार्ड क्रमांक 15 के सभी क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया, जहां पर मतदाताओं का खुला समर्थन मिल रहा है।


बता दे कि वार्ड नंबर 15 के प्रत्याशी सोनी अजय बंजारे का व्यवहार अत्यंत जुझारू, स्वच्छ छवि है जिसका फायदा प्रत्याशी को मिल रहा है। वही लोगो का कहना है कि सोनी अजय बंजारे हमेशा हमारे हर दुःख शुक का साथी है कहीं भी किसी भी वक्त हम उनसे सीधे बात कर लेते है बल्कि हमें तो अपना परिवार का सदस्य ही लगता है और सोनी अजय बंजारे हमे अपना परिवार में मानकर हमेशा साथ खड़ा रहता है इलाज के लिए पैसा खाने के राशन हर प्रकार का उनसें मदद मिलता रहा है आपको बता दे
मतदाता खुद प्रचार करने के लिए उतावले है हजारों की संख्या में पूरा गली मोहल्लों में घर घर से प्रचार के लिए सभी वार्ड वाशियों ने सोनी अजय बंजारे के लिए अपने घर निकले, उनका कहना है कि सिर्फ सोनी अजय बंजारे को ही इस वार्ड में पार्षद जिताएंगे।

वार्ड नंबर 15 में चुनाव प्रचार के लिए प्रभारी नरेश चौहान ने भी अपने पूरी ताकत चुनाव प्रचार के लिए लगा दिया है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनी अजय बंजारे का वार्ड 15 से जीत सुनिश्चित है।

Related Articles