रायगढ़

शहीद विप्लव त्रिपाठी का अंतिम दर्शन व अंतिम यात्रा कल सुबह होगी…

रायगढ़: आंतकियो के कायराना हरकत से रायगढ़ का लाल शहीद विप्लव त्रिपाठी व पत्नी बच्चे सहित वीरगति को प्राप्त हो गये,पूरा रायगढ़ शहर में शोक की लहर है , कई नेताओ व जनप्रतिनिधियों ने घर जाकर त्रिपाठी शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया जा रहा, कल सुबह शहीद विल्पव त्रिपाठी व दम्पति की अंतिम दर्शन व रायगढ भर में अंतिम यात्रा निकाला जाएगा जो इस प्रकार है


अंतिम दर्शन सुबह 11 बजे से 12 30 बजे तक रामलीला मैदान में रखा गया है तत्पश्चात अंतिम यात्रा निकाला जाएगा जिसमे कई विभिन्न मार्ग होते हुये रामलीला मैदान से सत्तीगुड़ी चौक -स्टेशन चौक-श्याम टाकीज चौक-सुभाषचौक-न्यू मार्केट-मंदिर चौक-कोष्टापारा से पुत्रिशाला , गद्दी चौक-हटरी चौक-गांजा चौक-चन्दनी चौक होते हुये ,मुक्तिधाम(सर्किट हाउस के पास) में अंत्येष्टि किया जाएगा

Related Articles