खेल जगत

विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सामने आया बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का पहला रिएक्शन जानिए क्या कहा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेन्स को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई सही ढंग से इस मामले से डील करेगा और इसको बोर्ड के ऊपर छोड़ दिया जाना चाहिए।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जिस दिन भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हुआ है, उसी दिन रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान भी घोषित कर दिया गया, जिसके बाद से लगातार कप्तानी विवाद चला आ रहा है।

टाइम्स नाउ के मुताबिक गांगुली ने कहा, ‘मैं इसको लेकर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, हम सही ढंग से इस मामले को डील करेंगे, इसे आप बीसीसीआई पर छोड़ दीजिए।’

क्या है कप्तानी विवाद

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले विराट कोहली ने घोषणा कर दी थी कि वह भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे, लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद टी20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। इसके बाद से खबर आ रही थी कि विराट से वनडे कप्तानी भी वापस ली जा सकती है। दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टेस्ट टीम के ऐलान के साथ ही रोहित को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान घोषित कर दिया गया। इसके बाद सौरव गांगुली ने इसको लेकर सफाई भी दी और कहा कि रोहित को वनडे कप्तान बनाए जाने को लेकर सिलेक्टर्स और बीसीसीआई की विराट कोहली से बातचीत हुई थी। इसके अलावा गांगुली ने यह भी कहा था कि विराट को टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए कहा गया था। गांगुली ने कहा कि रोहित को वनडे कप्तान बनाने का कारण यह है कि सिलेक्टर्स नहीं चाहते कि वाइट बॉल क्रिकेट में दो अलग कप्तान कप्तानी करें।

विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में क्या कुछ कहा

विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में तीन अहम बातें कहीं, जिसमें पहली यह कि उन्हें वनडे कप्तानी को लेकर पहले से कुछ नहीं कहा गया था। उन्होंने बताया कि मीटिंग से 1.5 घंटे पहले उनके पास सिलेक्टर्स का कॉल आया था और जब उन्हें इस बारे में बताया गया, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, ठीक है।

दूसरी बात यह कि विराट ने साफ कहा कि उन्हें कभी भी टी20 कप्तानी के फैसले को बदलने के लिए नहीं कहा गया था। विराट ने कहा जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला बीसीसीआई को बताया गया, तो इसको अच्छी तरह से एक्सेप्ट किया गया और किसी ने मुझसे नहीं कहा कि आप टी20 कप्तानी ना छोड़ें।

तीसरी बात विराट ने जो कही वह यह है कि मैं बीसीसीआई के फैसले पर कोई सवाल नहीं उठा रहा हूं। मैं समझ सकता हूं कि हमने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। विराट ने साथ ही कहा कि उन्होंने कभी भी बीसीसीआई से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज से ब्रेक लेने की बात नहीं कही थी।