छत्तीसगढ़सारंगढ़

पुरगांव, चिकनीडीह और सरसींवा में 12 जुलाई को होगा राजस्व शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 जुलाई 2024/ बिलाईगढ़ अनुविभाग में   12 जुलाई को पुरगांव, चिकनीडीह और सरसींवा में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पुरगांव शिविर: बिलाईगढ़ तहसील के पुरगांव शिविर में करबाडबरी, करियाटार, दाऊबंधना, बंगलोटा, मल्दी रामपुर, कोरकोटी, पुरगांव, भोथीडीह, तौलीडीह, भारतपुर, मौहाडीह, लिमतरी और सिंघीटार के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व संबंधी कार्य करा सकते हैं।

चिकनीडीह शिविर: भटगांव तहसील के चिकनीडीह शिविर में करमंदी, ग्वाली, चिचोली, चिकनीडीह, सलौनीखुर्द, सलिहाघाट और सरमंदी
के नागरिक शामिल होकर अपने राजस्व प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं।

सरसींवा शिविर:इस शिविर में सरसींवा तहसील के सरसींवा सहित ग्राम कोदवा, गाड़ापाली, पीपरडुला, तिलाईपाली, जोगीडीपा, तेन्दुभांठा, पिकरीपाली और बम्हनपुरी के ग्रामीण अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।

नागरिक और किसान राजस्व शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।

Related Articles