


आज दिनांक 23.10.2025 दिन गुरूवार को रजत जयंती के उपलक्ष्य में एक्सटेंशन रिफार्म आत्मा योजनांतर्गत कृषक संगोष्ठि का आयोजन पटेल (मरार) धर्मशाला सारंगढ में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय संजय भूषण पाण्डेय जिला अध्यक्ष जिला पंचायत सारंगढ- बिलाईगढ,विशिष्ट अतिथि श्रीमति कोमलशशि पटेल सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत सारंगढ, विशेष अतिथि के रूप में श्री भैरो जाटवर जनपद सदस्य कोसीर, श्री अरून गुड्डू यादव सासंद प्रतिनिधि, श्री विजय विक्की पटेल वन सभापति जनपद पंचायत सारंगढ, श्री कृष्णा पटेल जनपद सदस्य सारंगढ, श्री सुरज तिवारी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, श्री अशोक पटेल जनपद सदस्य सारंगढ, श्री ऋषिकेश पटेल जनपद सदस्य नौरंगपुर, श्री लकेश्वर पटेल अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कोसीर छोटे,श्री अभिषेक साहू भा.कार्यकर्ता गोडा, प्रगतिशील कृषक के रूप में श्री डेढराज चंद्रा (कृषक रत्न) गाताडीह, श्री श्याम कुमार पटेल प्रगतिशील कृषक परसाडीह, श्री रोहित पटेल प्रगतिशील कृषक परसाडीह, श्री नंदलाल पटेल प्रगतिशील कृषक परसदा बडे, जय पटेल मिलेट्स-फसल उत्पादक एवं कृषक श्रृखला भागीदार परसाडीह, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी के रूप में डॉ सुनील कमार जोल्हे पशुचिकित्सक सह सहायक शल्य, श्री बिहारी लाल पैकरा उद्यान अद्यीक्षक बेलटिकरी, श्री दीपक बंजारे प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सारंगढ एवं समस्त,ग्रा.कृ.वि.अधि. बी.टी.एम./ए.टी.एम एवं किसान मित्र और कृषक गण उपस्थित हुए। पशुपालन विभाग से डॉ सुनील कुमार जोल्हे के द्वारा पशुपालन एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दिया एवं उद्यान अधीक्षक द्वारा उद्यानिकी खेती के बारे में किसानो को जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से विगत 25 वर्षों के उपलब्धि को बताते हुए जैविक खेती, समन्वित कृषि प्रणाली, संतुलित उर्वरक उपयोग, पशुपालन, उद्यानिकी फसलों की खेती, कृषि उपकरण में अनुदान, पी एम किसान सम्मान निधि योजना, आधुनिक कृषि प्रणाली, कोदो कुटकी रागी की खेती पर जोर दिया गया। श्री दीपक बंजारे प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सारंगढ द्वारा बीज उत्पादन कार्यक्रम, मिट्टी परीक्षण, बीजोपचार प्रक्रिया, किट व्याधि, साथ ही वर्तमान में कृषि विभाग में संचालित योजनाओं तथा विशेष रूप से फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। मंच का सफलतापूर्वक संचालन श्री जगमोहन यादव ग्रा.कृ.वि.अ., सहायक श्री कमलेश पटवा ए.टी.एम.के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन माननीय विशिष्ट अतिथि श्रीमति कोमलशशि पटेल सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत सारंगढ के अनुमति उपरांत श्री जे.पी.गुप्ता कृ.वि.अ. के द्वारा किया गया।





