नगर पंचायत जैजैपुर के नगरवासियों को मिली 65.88 लाख रुपए की बड़ी सौगात…
अवधेश टंडन
नागरिकों के मन में प्रसन्नता की लहर
जांजगीर चांपा: नगर पंचायत जैजैपुर के नगर वासियों को 11 बड़े विकास कार्यों की सौगात मिली है जिससे नगर वासियों के मन में प्रसन्नता की लहर व्याप्त है। दरअसल नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवगन की अध्यक्षता में बीते सोमवार को 65.88 लाख रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न सीसी रोड और नाली निर्माण के महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। आपको बता दें कि इन विकास कार्यों में नगरवासियों की बहुचर्चित मांग सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य शामिल है। जिसमें वार्ड क्रमांक 02 के नागरिकों को तीन नए विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली है जिसमें बंटी साहू के घर से न्यायालय तक16.09 लख रुपए की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण होगा वही पवन घर से मेन रोड तक 2.34 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य के लिए प्रशासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है, वहीं वार्ड क्रमांक 04 बंधवा तालाब से बरगद पेड़ से बेलघाट तक 7.93 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा, वहीं वार्ड क्रमांक 09 की बात करें तो इस वार्ड में मंडली चौक राम मंदिर से पप्पू अग्रवाल घर तक 13.74 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा, वार्ड क्रमांक 15 में रामसाय घर से बल्दू घर होते हुए घसिया बर्मन के घर तक 1.65 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा, वार्ड क्रमांक 06 सुखन यादव के घर से मेन रोड तक 2.16 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य किया जाएगा, साथ ही साथ वार्ड क्रमांक 08 यादराम चंद्रा के घर से नत्थूराम चंद्रा के घर तक 3.24 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण किया जाएगा, वार्ड क्रमांक 12 प्रभाती श्रीवास के घर से उनके बाड़ी तक 1.08 लाख की लागत से नाली निर्माण किया जाएगा, वार्ड क्रमांक 13 बंधुआ तालाब से आउटलेट से आजाद घर के पीछे तक 1.80 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य किया जाएगा विकास के इस अंतिम चरण में वार्ड क्रमांक 11 कोचरिया चौक 15.88 लाख रुपए की बड़ी लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। भूमि पूजन के इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन, दिलीप चंद्रा उपाध्यक्ष, वी.पी.गहरवार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत जैजैपुर, नरेंद्र प्रजापति पार्षद /पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत जैजैपुर, उपाध्यक्ष दिलीप चन्द्रा, पार्षदगढ़ , बाबूलाल भारद्वाज , एल्डरमेन अमृत लाल चन्द्रा, कीर्तन चन्द्रा, साजिद खान, पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर प्रसाद चंद्रा , जम्मुलाल केवट सुकदेव दिव्य , ठेकेदार बिसाहू चन्द्रा ,दावेन्द्रा चन्द्रा , ऋषि,एवं काफी संख्या में गरमान्य नागरिक अधिकारी एवं कर्मचारी गढ़ उपस्थित रहे।