दुर्ग में बॉडी जोन जिम सारंगढ़ के खिलाड़ियों का जबरदस्त दबदबा
दुर्ग 14 से 15 तारीख राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग डैड लिफ्ट स्कार्डब ब्रेच प्रेस चैंपियनशिप स्वामी विवेकानंद भवन गौरव पथ पधनवापुर
राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग डैड लिफ्ट स्क्वाड् ब्रेच प्रेस चैंपियनशिप दुर्ग में 14 से 15 तारीख दिसंबर में संपन्न हुआ
जिसमें राज्य 3000 लड़के एवं 2000 लड़कियां आए थे और एक से बढ़कर एक अपने शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे और उक्त चैंपियनशिप में सारंगढ़ बॉडी जोन जिम के तीन खिलाड़ियों जो की बॉडीबिल्डर राजेश नायक एवं बॉडी जोन जिसके ट्रेनर विजेंद्र गुड्डू यादव के नेतृत्व में भाग लेकर जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन करके अपने-अपने वेट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इन्हें गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया और राजस्थान में 2 माह बाद राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन किया गया और जबरदस्त मेहनत करके सारंगढ़ का नाम रोशन किया। जिसमें प्रिंस (भोलू ) यादव पिता का नाम विजेंद्र गुड्डू यादव दो गोल्ड मेडल एक सिल्वर मेडल, रितेश महाजन पिता गजानन महाजन एक सिल्वर मेडल एक गोल्ड मेडल, मयंक कोसले पिता राम कुमार कोसले प्रताप गंज 1 गोल्ड मेडल
बधाई सारंगढ़ लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, अरुण मालाकार, अनिका विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य, पूर्व विधायक पदमा घनश्याम मनहर, अंजू मालाकार, अक्षय नायक बंटी (सेंट्रल मिस्टर इंडिया), जाकिर हुसैन, खुशबू नायक सरपंच बाशिंनबहरा, गौरव पंडित,
पूर्व अध्यक्ष यादव समाज दिलीप यादव, सीमा यादव, प्रदीप ,राकेश यादव ,शबाना बानो आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की