टीमरलगा में नशामुक्ति अभियान चलाया गया
सारंगढ़।ग्राम टिमरलगा जनप्रतिनिधि ,वरिष्ठ नागरिकों एवं महिला समूह के द्वारा बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि अपने गांव को सभी के सहयोग से नशामुक्त गांव बनाने का संकल्प लेते हुए गांव के प्रत्येक घरों मै जाकर नशामुक्त अभियान चलाया
सारंगढ़ जनपद के प्रसिद्ध गौड़ खनिज ग्राम टिमरलगा नशा मुक्ति के साथ जुवा सट्टा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया सरपंच,पंच,व जनप्रतिनिधि,युवाओं ,महिला समूहो के साथ पूरे ग्रामीण जनो ने नशामुक्त मोर्चा खोला है सभी ग्रामीणों ने घर घर जाकर सभी ग्रामवासी को समझाइश के साथ गांव में निकल रहे कच्ची महुवा शराब को लेकर मनाही किया और साथ ही जुवा सट्टा को लेकर भी रोक लगाया गया अगर गांव में मनाही के बाद भी अगर किसी तरह की शराब निकालते मिले या तो जुआ सट्टा खेलते पाए गए तो उस पर उचित से उचित कार्यकवहीँ किया जाएगा उसके साथ ही प्रशासनिक कार्यवाही भी किया जाएगा जिसमे उपस्थित रहे मोहन पटेल (जनपद सदस्य), श्रीमती मीनू महेंद्र पटेल(सरपंच ), रोहित पटेल(उपसरपंच),प्रखर यादव,दीना पटेल ईश्वर पटेल, भगत पटेल, सुन्दरमणि पटेल गांधी चौहान ,प्रकाश,, अजय,चंद्रहास,निराकार,,बेदु रामदयाल ,चंद्रकला पटेल,श्रीमती प्रभा निषाद,श्रीमती सुनीता बरेठ, श्रीमती साधो बाई ,श्रीमती अमरमती मालाकार,श्रीमती प्रमिला मालाकार,समस्त स्वसहायता समूह एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे