छत्तीसगढ़सारंगढ़

अवैध बेजा कब्जाधारी जनप्रतिनिधि उपसरपंच के ऊपर 7 दिन के अंदर कार्यवाही न होने पर और भूख हड़ताल की चेतावनी…


ग्रामीणों ने दिया कलेक्टर व अनुविभागी दंडाधिकारी बिलाईगढ राजस्व को दिया ज्ञापन


सरसीवां। अवैध बेजा कब्जाधारी जनप्रतिनिधि उप सरपंच विनोद रात्रे पिता स्व. चैनदास ग्राम पंचायत मंधाईभाठा तहसील सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ ने सत्र 2022 में अपने भूमि खसरा 848/2  रकबा. 0.111 हे. खेत से लगे महंत समाज के शमशान घाट को JCB मशीन से अपने खेत में शामिल किया है।
         

जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अनुविभागीय दंडाधिकारी बिलाईगढ़ को तत्कालीन दिनांक 08/09/2022 में कार्यवाही हेतु शिकायत पत्र दिया था l जो आज पर्यंतक लंबित पड़ा है, इसकी पुनः शिकायत 09/07/2024 को तहसीलदार सरसीवां दिया गया जिसकी जांच कार्यवाही द्वारा जांच किया गया व शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया। जिसके प्रकरण क्रमांक202410322000004/ब 121 पर दर्ज किया गया है।

अवैध बेजा कब्जाधारी उप सरपंच ग्राम पंचायत मधाईभाठां जनपद पंचायत  बिलाईगढ के विरुद्ध सात दिवस के भीतर विधिवत पंचायती राज अधिनियम के अनुसार फर्स्ट से बर्खास्त की कार्यवाही की मांग अन्यथा ग्रामीणो द्वारा भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी  शासन प्रशासन की होगी

Related Articles

Latest