

सारंगढ़-बिलाईगढ़, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 30 मार्च 2025 को शिक्षक युक्तिकरण संबंधी निर्देश जारी किए गए थे। परंतु शिक्षक साझा मंच ने आज जिला कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे को एक ज्ञापन सौंपते हुए इस नीति को विसंगतिपूर्ण बताया और इसका बहिष्कार करने की घोषणा की।
ज्ञापन में बताया गया कि युक्तिकरण सूची में वरिष्ठता की उपेक्षा करते हुए जूनियर शिक्षकों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो शिक्षकों के अधिकारों के साथ अन्याय है। शिक्षक साझा मंच ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन से तत्काल सुधार करने का आग्रह किया है।
शिक्षक साझा मंच की आठ सूत्रीय मांगें:
1. वरिष्ठता सूची का जिला स्तर पर पारदर्शी प्रकाशन:
शिक्षक युक्तिकरण की वरिष्ठता सूची को जिला स्तर से सार्वजनिक किया जाए ताकि सभी शिक्षकों को अपनी स्थिति का स्पष्ट पता चले।
2. नियमितीकरण आदेश के बाद ही अतिशेष सूची जारी हो:
जिन शिक्षकों ने परीक्षा अवधि पूर्ण कर ली है, उनका नियमितीकरण आदेश जारी करने के बाद ही अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की जाए ताकि वरिष्ठ शिक्षक प्रभावित न हों।
3. रिक्त पदों की सूची दो दिन पूर्व सार्वजनिक हो:
शिक्षक विहीन, एकल शिक्षकीय संस्थाओं की रिक्त पदों की सूची काउंसलिंग से दो दिन पूर्व सार्वजनिक की जाए।
4. काउंसलिंग में चयनित स्थान का आवंटन पारदर्शी हो:
शिक्षक द्वारा पदांकन हेतु चयनित स्थान का स्पष्ट आवंटन किया जाए ताकि अन्य शिक्षकों को भी रिक्त पद की जानकारी मिल सके।
5. अतिशेष शिक्षकों की तैनाती में संतुलन हो:
युक्तिकरण के तहत पदाकंन के पश्चात जिले में शेष अतिशेष शिक्षकों को उच्चतम दर्जा से न्यूनतम दर्जा वाली संस्थाओं में पदस्थ किया जाए ताकि बार-बार अतिशेषता से बचा जा सके।
6. अतिशेष शिक्षकों की सूची में विसंगतियों का निवारण:
जारी की गई अतिशेष सूची विसंगतिपूर्ण है, सीनियर शिक्षकों को जूनियर बताकर अतिशेष दिखाया गया है। इस सूची का संशोधन कर सही सूची जारी की जाए।
7. बालवाड़ी संचालित संस्थाओं में पदस्थापन:
बालवाड़ी संचालित संस्थाओं में एक प्रधान पाठक और दो शिक्षक पदस्थ किए जाएं। शासन द्वारा बालवाड़ी हेतु एक शिक्षक अलग से नियुक्त किया गया है।
8. छात्रावास आश्रमों में शिक्षक यथावत रखें:
छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार छात्रावास आश्रमों में अधीक्षक की नियुक्ति तक वहाँ कार्यरत शिक्षकों को यथावत रखा जाए।
ज्ञापन में शिक्षक साझा मंच ने निवेदन किया है कि शिक्षक युक्तिकरण से संबंधित विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान कर युक्तिकरण प्रक्रिया को जारी रखा जाए और विसंगतिपूर्ण सूची को तत्काल सुधार कर संशोधित किया जाए।
मंच ने प्रशासन से अपील की है कि वर्तमान में जारी प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए, अन्यथा शिक्षक युक्तिकरण का बहिष्कार किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले के कई शिक्षक मौजूद रहे और उन्होंने इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाई।

