बिलाईगढ़

राज्य स्थापना के 25 वर्ष पर बिलाईगढ़ में किसान गोष्ठी का आयोजन


आधुनिक कृषि तकनीकों एवं तिलहन खेती को बढ़ावा देने किसानों को किया गया जागरूक


बिलाईगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत महोत्सव के अंतर्गत बिलाईगढ़ कृषि विभाग द्वारा ग्राम परसापाली स्कूल प्रांगण में एक भव्य किसान गोष्ठी एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, फसल चक्र, तिलहन खेती एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में किसानों को फसल विविधिकरण अपनाने तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बल मिल सके।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जयशंकर साहू, सांसद प्रतिनिधि श्री संतोष सोनवानी, जनपद सदस्य श्री जयशंकर नाग, भारतीय किसान संघ महासचिव श्री डोल कुमार जायसवाल, सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री पी.के. घृतलहरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार साहू, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री राम गुलाल साहू, शेखर सुमन सिंह रात्रे (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी), प्रकाश कुमार थवाईत (बी.टी.एम.) सहित समस्त कृषि विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।

इसके साथ ही ग्राम परसापाली व गारडीह के सरपंच, पंच एवं बड़ी संख्या में कृषकगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने किसानों से संवाद करते हुए उन्हें आधुनिक खेती के वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने और तिलहन उत्पादन को प्रोत्साहित करने की अपील की।

कार्यक्रम का समापन किसानों के उत्साहपूर्ण सहभाग के साथ हुआ, जिसमें राज्य के कृषि विकास में किसानों की भूमिका को रजत महोत्सव की सफलता का आधार बताया गया।

Related Articles

Latest