आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 70 लीटर महुआ शराब और 2350 किलो लाहन जप्त


सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 सितंबर 2024:
जिले में अवैध शराब के निर्माण और तस्करी पर कड़ा शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी आयुक्त सह सचिव आर. संगीता के निर्देशों के तहत, कलेक्टर धर्मेश साहू और जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त सरसीवां ने सबरिया डेरा, सलौनीकला और सबरिया डेरा छिरचुवा (रायकोना) में छापेमारी की।
इस कार्रवाई के दौरान दो प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 70 लीटर कच्ची महुआ शराब और 2350 किलोग्राम लाहन जप्त किया गया। जप्त की गई अवैध सामग्री का कुल बाजार मूल्य एक लाख 24 हजार रुपये आंका गया है।
आबकारी विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अवैध शराब निर्माण में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




