सारंगढ़

हरिनाथ खूंटे बने प्रदेश सतनामी छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ – बिलाईगढ जिला के पहले अध्यक्ष

सारंगढ़: प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक 122202136264 के सारंगढ़ जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी होनहार समाजिक कार्यकर्ता हरिनाथ खूंटे को दी गई है, जिससे नव निर्मित जिला सारंगढ़ में समाज पदाधिकारियों का विस्तार हो सके तथा सामाजिक कार्यो को वृहत रूप से संचालन हो सके।
प्रदेश सतनामी समाज के सभी पाधिकारियों ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हो टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
डॉ. रमेश मनहर प्रदेश अध्यक्ष (यूथ) ने उनसे भेंट कर सदा आगे बढ़ने और सामाजिक कार्य आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
हरिनाथ खूंटे को जिला अध्यक्ष बनाए जाने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

Related Articles

Latest