सड़क सुरक्षा को बढावा देने रायगढ़ यातायात पुलिस चला रही है अभियान…
सड़क सुरक्षा के प्रति नटवर स्कूल और स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को किया गया जागरूक
रायगढ़: पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात पुष्पेन्द्र बघेल के मार्गदर्शन पर यातायात पुलिस द्वारा स्कूलों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 14/12/2021 को यातायात पुलिस स्टाफ शासकीय नटवर बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चो को सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु दुर्घटना घटित होने के कारण एवं बचाव व यातायात नियमों से अवगत कराया गया ।
स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के हालात में गाड़ी चलाना गैरकानूनी व खतरनाक होना बताया गया, दुपहिया में तीन सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन चलाने पर पालकों पर कार्रवाई, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों के चालक व यात्रा दोनों के हेलमेट का प्रयोग करने जैसे यातायात नियमों की बारीकियों एवं सावधानियों को बताया गया । छात्रों द्वारा बड़ी कौतूहल से यातायात नियमों की बारीकियों एवं सावधानियों को जाने और बीच बीच में अपने प्रश्नों से जिज्ञासा को शांत किये । स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा हमेशा यातायात नियमों का पालन करने एवं दूसरों को भी यातायात नियम का पालन हेतु प्रेरित करने की शपथ ली गई ।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को यातायात थाने के उप निरीक्षक गोवर्धन मांझी, प्रधान आरक्षक रतन सिंह, आरक्षक विजय सिदार, संजय केरकेट्टा एवं अन्य यातायात कर्मचारियों द्वारा दुर्घटनाओं के कारण एवं यातायात नियमों की बारीकियां तथा दुर्घटना होने पर घायल के बचाव के उपाए विस्तारपूर्वक बताया गया।