रायगढ़ :- जिले के पुसौर विकासखंड अंतर्गत ग्राम लंकापाली के कुमारी ममता चौहान पिता सुदर्शन चौहान जो स्नातक बीए में गत वर्ष अटल बिहारी बाजपेयी विश्व विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अपने घर समाज तथा ग्राम,ब्लाक व पूरे जिले का नाम रोशन किए हैं। जिससे सगा अधिकारी कर्मचारी जन कल्याण संघ के संरक्षक गुलाब राम चौहान, रायगढ़ जिला अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया चौहान, कोषाध्यक्ष नेत्रानंद चौहान, सचिव मुकुंद चौहान आदि ने उनके गांव के गणमान्य व्यक्ति के समक्ष उन्हें प्रशस्ति पत्र एवम ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा ममता चौहान को आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त करने को प्रेरित किए और आगे की पढ़ाई के लिए सहयोग प्रदान करने की आश्वासन दिया गया ।