घरघोड़ाछत्तीसगढ़

शिव कुमार टंडन ने जनपद सीईओ का प्रभार ग्रहण किया

घरघोड़ा. जनपद पंचायत के नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर शिव कुमार टंडन ने पद भार ग्रहण किया। शासन द्वारा 2 अक्टूबर जारी किए गए आदेशानुसार घरघोडा जनपद पंचायत में शिव कुमार टंडन की सीईओ के पद पर नियुक्ति की गई है। परंतु तत्कलीन सीईओ नितेश उपाध्याय के द्वारा शासन के आदेश का पालन नही किया जा रहा था । उपाध्याय के द्वारा सीईओ शिव कुमार टंडन को प्रभार देने में सहयोग नही किया गया । जिसकी खबर समाचार पत्रों की सुर्खियों में रही । खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर रानू साहू , जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा ने तत्काल शिव कुमार टंडन को पद भर ग्रहण करने का आदेश दिया गया । नए सीईओ के पद भार ग्रहण करने के बाद निश्चित ही जनपद पंचायत में रुके विकाश कार्यो को गति मिलेगी । पदभार संभालने के बाद नव पदस्थ सीईओ ने मातहत कर्मचारियों से सौजन्य मुलाकात किया और शासन की योजनाओ को जमीनी स्तर पर गति देने के सहयोग की बात कही है ।

Related Articles