सारंगढ़

ग्राम पंचायत चंदाई के प्राथमिक शाला स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया…

सारंगढ: हर भारतीय नागरिक के लिए हर साल 26 नवंबर का दिन बेहद खास होता है। दरअसल यही वह दिन है जब देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था। यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य में हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है। आजादी के बाद भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने एवं भारत की विविधता को एक सूत्र में पिरोकर रखने के लिए एक मजबूत आधार की जरूरत थी, जिसे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने पूरा किया। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति सारंगढ, उलखर-कोसीर द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम चंदाई के पंचायत भवन में स्कूली बच्चों को कॉपी, पेन,वितरण कर संविधान दिवस मनाया गया साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र एवं संविधान के पुस्तक पर पुष्प अर्पित कर संविधान दिवस एवं बाबा साहब अमर रहे के नारे लगे उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज,रमेश खूंटे एवं जनपद सदस्य नरेश चौहान, उपसरपंच सिद्धू खूंटे,सुकृत कुर्रे,सचिव जीतराम कुर्रे,भरत भूषण भारद्वाज, कुंजबिहारी भारद्वाज, सुरेश मनहर,मुकेश कुर्रे,दीनदयाल मैत्री,एवं स्थानीय नागरिक सम्मिलित हुए।

Related Articles