छत्तीसगढ़सारंगढ़

इस संकल्प पत्र को गांव गांव में ध्यान से सुन रही जनता, लगातार हो रहा वायरल

सारंगढ़। भाजपा के द्वारा जारी घोषणा पत्र जहां पत्रक के रूप में जनता के बीच पहुच रहा तो वहीं भाषण के रूप में भी जनता के मध्य पहुच रहा है।

प्रचार गाड़ी में डीजे सेट में एक भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा तैयार किया गया भाषण गांव गांव गली गली में चल रहा है जिसे जनता बहुत ही ध्यान से सुन रही व समझ रही है। सारंगढ के अलावा अन्य विधानसभाओं में भी भाषण वायरल हो रहा है। भाषण में सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है जिससे संकल्प पत्र को सुनकर समझने में आसानी हो रही है। कुछ स्थानों पर कुछ तत्वों द्वारा डीजे में चल रहे भाषण को जानबूझकर बन्द करवाने का प्रयास भी किया गया। आने वाले दिनों में इस भाषण के माध्यम से जनता को संकल्प पत्र को समझने में आसानी होगी।

Related Articles