सारंगढ़

कुल उत्सव-2025” में श्रीराम आदर्श महिला महाविद्यालय सारंगढ़ का उत्कृष्ट प्रदर्शन

चार विधा आयोजित हुआ जिसमे चारो विधा मे श्री राम आदर्श महिला कॉलेज के प्रीतिभगियो ने मारे बाजी


“कुल उत्सव-2025” के तहत आज अग्रणी महाविद्यालय शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय सारंगढ़ में द्वितीय चरण की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें श्रीराम आदर्श महिला महाविद्यालय सारंगढ़ के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

महाविद्यालय की छात्राओं ने—

1. भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान,

2. निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान,

3. चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, तथा

4. लोक नृत्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के संचालक श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालिका श्रीमती अनिता सिंह, कार्यक्रम प्रभारी श्री संजय चंद्रा और श्री अनिकेत सिंह सहित प्रभारी प्राचार्य श्रीमती धनेश्वरी पटेल एवं अन्य प्राध्यापकों — श्रीमती प्रभा सिंह, श्री कमल कांत यादव, श्री अमित खूँटे, श्रीमती कमलेश सदावर्ति, सुश्री प्रिया चौधरी, सुश्री रश्मि पटेल, सुश्री मीना महंत, सुश्री भारती यादव, सुश्री संतोषी यादव एवं सुश्री संजना का विशेष सहयोग और योगदान रहा।

कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।

Related Articles

Latest