सारंगढ़

अवैध गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे,जानकारी पर सारंगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार…

सारंगढ़: थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टीमरलगा जांच चौकी के पास सारंगढ थाना प्रभारी विवेक पाटले को मिले मुखबिर से सूचना के अनुसार गांजा तस्कर बरमकेला मार्ग से पिकप में टमाटर कैरेट के अंदर छिपाकर लगभग 48 कि लो गांजा तस्करी कर रहा था बताया जा रहा है कि आरोपी रतन उम्र 35 वर्ष पिता रात्रा साकिन खाउ पाली का रहने वाला है पुलिस के द्वारा गांजा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है

Related Articles

Latest