छत्तीसगढ़

सामुदायिक पुलिसिंग संचालित करते हुए सभी उपस्थित लोगो को जागरुक ओर कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करने व टीकाकरण महाअभियान में कराने के लिए विशेष रूप से किया निर्देशित

-: दूरस्थ ग्राम गोठियाटोला बागरेकसा थाना-बोरतलाव में बाल दिवस सप्ताह के दरम्यान हुआ सम्पन्न एक दिवसीय बच्चो/युवा वर्ग का कब्बड़ी प्रतियोगिता


-: ग्रामीणों ओर खिलाड़ियों में दिखा उत्साह और उमंग ।
-: आयोजन के दौरान पुलिस थाना बोरतलाव द्वारा

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पुलिस एवं जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से कम्युनिटी पुलिसंग अंतर्गत ग्राम गोठियाटोला बागरेकशा ओर पुलिस थाना बोरतलाव द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित करते हुए आम जनता एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील दूरस्थ गोठियाटोला ग्राम-बागरेकशा में एक दिवसीय पुरूष कब्बडी खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन कब्बड्डी समिति के प्रमुख प्रकाश मंडावी, राजेंद्र मंडावी, अक्षय कुमार, रतन तुलावे, दुलीचंद कमर आदि ओर सभी ग्राम प्रमुख सहित सभी युवावर्ग और ग्रामीणों को प्रोत्साहित और आवश्यक सहयोग प्रदाय करते हुए कराया गया।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 18.11.2021 को स्थानीय पुलिस थाना बोरतलाव, जन प्रतिनिधियो, ग्रामीणों द्वारा सुभारंभ कर खेल प्रारंभ हुआ, जिसमें वृहद रूप से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के करीबन 40 से ज्यादा बच्चो/युवाओं की टीमों ने भाग लिया एवं अच्छे खेल और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए खिलाडियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया गया. लागातार हुए मैच के उपरांत कब्बड़ी मैच का फाइनल मैच दिनांक 19.11.2021 को अंतिम चरण फाईनल में पहुंची मां बम्लेश्वरी क्लब पीटेपानी एवं गोंडवाना क्लब डोंगरगढ़ के मध्य हुआ, जिसमे एक रोमांचक मुकाबले में गोंडवाना क्लब डोंगरगढ़ की टीम विजय रही। दूसरे स्थान पर पीटेपानी की टीम रही। समापन अवसर के दौरान थाना प्रभारी अब्दुल समीर द्वारा बताया गया कि सीमित संसाधनों के बावजूद एक दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ऐसे खेल आयोजनों का होना एवं यहां लोगों का उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना ही इस इस खेल आयोजन को सफल ओरमहत्वपूर्ण बनाता है जिसमें बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया गया। पुलिस विभाग के सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन परआयोजित इस दुरस्थ ग्राम गोठियाटोला बागरेकसा में इस कब्बडी खेल के आयोजन को सफल बनाने के लिये क्षेत्र के ग्रामवासियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, जो काफी सराहनीय है। जहां खिलाड़ी अपनी खेल भावना का प्रदर्शन करने व विजयी लक्ष पाने पूरी जी-जान लगा देते हैं, वहीं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये दर्शको की उपस्थित भी अनिवार्य है, जो पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

साथ ही इस मंच के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसने सामाजिक कुरुतियो को दूर करने, यातायात नियमों का पालन करने, कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करने और टीकाकरण कराने और पुलिस मित्र, सामुदायिक पुलिसिंग आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। व अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजन के सम्बन्ध में खिलाड़ियों को अच्छे खेल का प्रदर्शन करने और आयोजन समिति को सफल संचालन के लिये बधाई दी गई। अंत मेंप्रथम पुरस्कार नगद 7001/₹ राशि (पुलिस विभाग द्वारा प्रदत्त), विनिंग कप और कई अन्य ढेर सारे अन्य ईनाम, व्यक्तिगत पुरस्कार आदि खिलाडियों को वितरण किया गया।

इस प्रतियोगिता में दौरान उपस्थित जिला सदस्य रामछत्री बाई, जनपद सदस्य टोमिन बाई, सरपंच- ढालचंद मेश्राम, सचिव हलधार यादव, ग्राम पटेल गिरधारी राम, मदन कुमरे, मौजलाल , गोविंदआदि सहित अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा उक्त आयोजन से एक दूरस्थ संवेदनशील क्षेत्र में कब्बडी के सफल आयोजन के लिये आयोजन में शामिल ग्रामवासी खासकर महिलाओं बच्चों ओर बुजुर्गो के सहयोग से बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाया गया। क्षेत्र मे सभी खिलाड़ी, निर्णायक समिति और दर्शकदीर्घा द्वारा इस सफल संयुक्त आयोजन की काफी सराहना की गई।

Related Articles