बिकाऊ नहीं सशक्त मतदाता बनिए: ABVP टिया चौहान
अपने परिवार और क्षेत्र के पंचवर्षीय भविष्य को 500 रुपए के लिए दाव में नहीं लगाएँगे सशक्त सकारात्मक मानसिकता के साथ स्वस्थ नेतृत्वकर्ता चुनेंगें।
सारंगढ़: मतदानकर्मियों से निवेदन है ऐसा जनप्रतिनिधि का चुनाव कीजिए जो आपके लिए संवेदना रखता हो,पिछले सालों से कौन,कितना,क्या किया इसका ख़याल रखकर अपना मतदान कीजिएगा क्योंकि एक बार आपके ऊपर लोकतांत्रिक व्यवस्था अप्रतिकूल साबित हुआ तो फिर बाद में माथा फोड़ना व्यर्थ है।जन आशीर्वाद प्राप्त करने निकली प्रत्याशी की फौज के रवैय्ये को भांपीए अगर दारू,पैसे,उपहार,इत्यादि के प्रलोभन देकर आश्वासन रूप में आशीर्वाद मांग रहे हैं जो आपकी समस्याओं में कभी आपके साथ खड़े नहीं मिले,आपके बुरे वक्त में आपसे मुहं फेर लेने वाले अगर आपसे वोट के लिए नाना प्रकार के अपनेपन का दिखावा करने वाले ऐसे मक्कार व्यक्तित्व को अपने नेतृत्व कर्ता के रूप में कतई कोई विकल्प नहीं रखिएगा।
“स्वस्थ्य मतदाता बनिए,
स्वस्थ्य नेतृत्वकर्ता चुनिए।”