सारंगढ़

बाल अपराध को रोकने कोसीर थाने द्वारा स्कूलों में अभिव्यक्ति कार्यक्रम…

छात्र छात्राओं को उनसे संबंधित कानून की दी गई जानकारी

कोसीर: बाल अपराध को रोकने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के आदेशानुसार कोसीर पुलिस थाना द्वारा मां कौशलेश्वरी ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर कोसीर में अभिव्यक्ति कार्यक्रम आयोजित की गई।

जहां पुलिस थाना द्वारा छात्र छात्राओं को गुड टच, बैड टच ,अपहरण,बाल अश्लीलता,बाल श्रम,अंग तस्करी,बाल वेश्यावृत्ति, बाल विवाह,साइबर क्राइम , साइबर क्राइम से सुरक्षा, ऑनलाइन खतरा ,ऑनलाइन खतरे से बचाव के तरीके, मानव तस्करी से संबंधित विधियों , अधिनियम की जानकारी ,सोशल मीडिया सोशल नेटवर्किंग ,साइटों के उचित उपयोग मोबाईल से ठगी , बच्चीयों के प्रति होने वाले अपराधों ,यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम कोसीर पुलिस थाना के प्रभारी जयमंगल पटेल के मार्गदर्शन में किया गया जहां सहायक उपनिरीक्षक समयलाल सोनवानी, प्रधान आरक्षक एडी महंत, आरक्षक रामगोपाल यादव, महिला आरक्षक प्रमिला भगत द्वारा बच्चों को सभी जानकारी दी गयी वहीं इस कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकगण तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles