केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल की सीपत इकाई ने वृद्धाश्रम और निराश्रित को किया कंबल वितरण…..
बिलासपुर: केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल एन टी पी सी सीपत बिलासपुर इकाई हमेशा से ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करती रही है । इसी जिम्मेदारी के तहत केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल एन टी पी सी सीपत बिलासपुर इकाई के प्रमुख श्री मुनिराज मीणा , उप कमांडेंट और उनकी टीम की संरक्षिका टीम सदस्य एन. एस. बघेल के द्वारा कल्याण कुंज वृद्धाश्रम और निराश्रित गृह बिलासपुर के बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया गया।
केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल एन टी पी सी सीपत बिलासपुर इकाई द्वारा हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया जिससे केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल एन टी पी सी देश सेवा के साथ साथ समाज सेवा में भी अपनी भागीदारी निभा सके ।
इस कार्यक्रम में इकाई के प्रमुख श्री मुनिराज मीणा , उप कमांडेंट और उनकी टीम की संरक्षिका टीम सदस्य एन. एस. बघेल के अलावा प्रधान आरक्षक जी डी हेमराज, शशिभूषण चौधरी, महिला प्रधान आरक्षक साक्षी कुमारी महिला आरक्षक नीरा तारम शामिल हुए।