सारंगढ़
तहसीलदार मनीष कुमार सुवंशीं अवकाश पर, प्रकाश पटेल को सौंपा गया प्रशासनिक, वित्तीय प्रभार

सारंगढ़। कलेक्टर कार्यालय, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़) द्वारा जारी आदेश क्रमांक 437/विल-था./पदस्था./17/2025, दिनांक 6 नवम्बर 2025 के अनुसार, तहसीलदार मनीष कुमार सुवंशीं दिनांक 03 नवम्बर 2025 से चिकित्सकीय अवकाश (मेडिकल लीव) पर रहेंगे।
उनकी अनुपस्थिति में प्रकाश पटेल, नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार, सारंगढ़ के रूप में प्रशासनिक, वित्तीय तथा कार्यों का सम्पूर्ण प्रभार सौंपा गया है।

यह आदेश कलेक्टर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) द्वारा अनुमोदित किया गया है तथा तत्काल प्रभाव से लागू होगा।




