बिलाईगढ़

“SDM बिलाईगढ़ का औचक निरीक्षण: उर्वरक-बीज विक्रेताओं को दिए सख्त निर्देश, कालाबाजारी पर कार्रवाई की चेतावनी”

बिलाईगढ़ दिनांक 17.05.25 को जिले में किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद ,बीज , कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर श्री डॉ संजय कन्नौजे के आदेशानुसार SDM बिलाईगढ़ डॉ वर्षा बंसल द्वारा भटगांव उपस्थित मेसर्स राहुल हार्डवेयर भटगॉव,प्रमोद कृषि केंद्र भटगॉव के विक्रय संस्थान का औचक निरीक्षण किया गया। ,विक्रय केंद्रों को नियमानुसार उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रय करने हेतु समझाइए दी गई। किसी भी स्थिति में कालाबाजारी न करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए। उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा कृषकों से अपील किया गया है आवश्यक्तानुसार संतुलित उर्वरक का उपयोग करें। डीएपी की पूर्ति हेतु वैकल्पिक उर्वरक जैसे कि एनपीके एवं एस.एस.पी .का प्रयोग करे एवम किसान भाई जांच परख के ही उर्वरक एवं बीज क्रय करें तथा क्रय सामग्री का पक्का बिल अवश्य प्राप्त करें। उर्वरक केवल पॉस के माध्यम से क्रय करें। निरीक्षण दौरान कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कृष्ण कुमार साहू , शेखर सुमन सिंह रात्रे ग्रा.कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Latest