छत्तीसगढ़सारंगढ़

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष का चुनाव हुवा सम्पन्न….

सारंगढ़. छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ निर्वाचन दिनांक -13.09.2022 को संपन्न हुआ जिसमें निर्वाचन अधिकारी श्री शेख कलीमुल्लाह प्रांत अध्यक्ष कृषि विकास अधिकारी संघ एव विशिष्ट अतिथिआईसी मालाकार जिला अध्यक्ष ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ जिला रायगढ़ , के पी पटेल कृषि विकास अधिकारी सारंगढ़ तथा पीएल भास्कर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुसौर की उपस्थित में नवगठित जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ का निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसहमति से श्री के पी भारद्वाज को जिला अध्यक्ष चुना गया।

नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ जिला शाखा की कार्यकारिणी घोषित किया गया-जिलाध्यक्ष के पी भारद्वाज एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष के पी महेश , उपाध्यक्ष-सी आर बंजारे (सारंगढ़) मंधर प्रसाद सिदार (बरमकेला) एवं आरआर टोप्पो (बिलाईगढ़) सचिव-हरबिलास सिदार (बरमकेला) कोषाध्यक्ष एन पी लक्षमे (सारंगढ़) संगठन -सचिव भानु प्रताप कंवर (बिलाईगढ़) महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फेकन बाई जांगड़े (बिलाईगढ़) कार्यकारी सदस्य -सी के भारद्वाज , एन के सेठ, बी एल खूंटे, बी पी सोनी, डी के खांडे पंचराम राज एवं बहलिया जी आदिउपस्थित रहे

Related Articles

Latest