महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा सहित पड़ोसी राज्यों से कम रखेंगे छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमत: भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बड़ी बात कही है। दुर्ग प्रवास के दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना से पेट्रोल-डीजल की कीमत छत्तीसगढ़ में कम रखेंगे।
सीएम ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में जारी हुए ऑर्डर को हम देख रहे हैं।
सीएम भूपेश ने कहा कि अभी सिर्फ मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि पड़ोसी राज्यों में कीमतें कम हुई है, लेकिन वहां की सरकारों ने कितना वैट कम किया है। किस राज्य ने आदेश जारी किया है। राज्य शासन इसका अध्ययन कर रही है। भूपेश ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के आदेश को देखने के बाद ही पेट्रोल-डीजल की कीमत तय करेंगे। छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल-डीजल की कीमत कम ही रखेंगे।
सीएम को जल्द भेजेंगे रिपोर्ट
इससे पहले मंत्री टीएस सिंहदेव ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती को लेकर रिपोर्ट जल्द ही मुख्यमंत्री को भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में कीमतों को लेकर रिपोर्ट मंगाई गई है। इस दौरान सिंहदेव ने कहा कि सेस के जरिए केंद्र सरकार बड़ी राशि अपने पास रख रही है और उसमें से राज्यों को कुछ नहीं बांट रही है। राज्यों के हिस्से की राशि कम कर केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।