सारंगढ़

आचार संहिता लागू होने के कारण, सारंगढ़ सतनामी विकास परिषद धूमधाम से एकदिवसीय मनाएगी बाबा गुरूघासी दास जयंती

सारंगढ़ सतनामी विकास परिषद द्वारा रविवार को बाबा गुरूघासी दास जी की जयंती को लेकर बैठक रखी गई, जंहा जयंती को लेकर समाज के प्रबुध्ज्नो ने अपना अपना विचार रखा,और ये निर्णय लिया की सारंगढ़ में नगर पालिका चुनाव होने के कारण पालिका क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी हैं, जिसे देखते हुए सतनामी समाज के लोगो ने बाबा गुरूघासी दास जी की जयंती को 18 दिसम्बर को एक दिवसीय धूमधाम से मनाने निर्णय लिया, आपको बता सारंगढ़ सतनामी विकास परिषद शंत शिरोमणी बाबा गुरूघासी दास जी की जयंती को हर वर्ष बड़े ही धूम धाम से तीन दिवसीय मनाते आ रही हैं, लेकिन वर्तमान में नगर पालिका क्षेत्र में आचार संहिता लागू होने के कारण 18दिसम्बर को ही भव्य शोभायात्रा के साथ एक दिवसीय जयंती मनाया जायेगा, वही इस बैठक में सारंगढ़ सतनामी विकास परिषद के अध्यक्ष देवप्रसाद कोसले,घनश्याम मनहर,बिनोद भारद्वाज,सम्मे लाल कुर्रे,किशोर मनहर, राहुल भारती,कन्हैया जांगडे, डोरीलाल भारद्वाज,कृष्णा अजगल्ले, नारायण रत्नाकर,रामसूरत भारद्वाज,एफ.आर निराला, अमृत जांगडे, गोकुल भारद्वाज,तिर्नाथ लहरे,रामकुमार कोसले, कृष्णा महिलाने, टार्जन महेश, योगेश कुर्रे, रमेश खूंटे,सम्मे लाल बंजारे, योगेश मनहर,रामदास कुर्रे, महेश सत्यम, सहित समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहें

Related Articles