छत्तीसगढ़सारंगढ़

श्री प्रखर चंद्राकर (IAS)अनुविभागीय अधिकारी,राजस्व  ने किया मार्कफेड सारंगढ़ का निरीक्षण


आज दिनांक 19.05.25 को जिले में किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद ,बीज , कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर श्री डॉ संजय कन्नौजे के आदेशानुसार SDM सारंगढ़  श्री प्रखर चंद्राकर (IAS) एवं उपसंचालक कृषि श्री आशुतोश श्रीवास्तव द्वारा सारंगढ़ उपस्थित marfed के भंडारण स्थल तथा  कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिला  सारंगढ़ बिलाईगढ़ के समस्त समितियों में लक्ष्य अनुरुप रसायनिक खाद का भंडारण समय पर करने निर्देशि दिए , गोदाम का निरीक्षण करने पर वर्तमान में यूरिया 252.135 mt, सिंगल सुपर फास्फेट 40.000 mt  पाया गया । विदित हो कि वर्तमान में किसान आगामी खरीफ हेतु खाद ,बीज का अग्रिम उठाव कर रहे हैं परंतु समिति में खाद का स्टॉक नहीं होने के कारण तत्काल रासायनिक खाद की मांग कर समितियों में भंडारित करने निर्देशित किए । जिले के समस्त समितियों में लक्ष्य 26070 mt  के विरुद्ध  9804.932mt का भंडारण तथा  वितरण  3230.029  हुआ है जोकि लक्ष्य के विरुद्ध भंडारण 38.07 %  है श्री चंद्राकर द्वारा भण्डारण को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान उपस्थित उर्वरक निरीक्षक द्वारा ssp खाद का गुणवत्ता परीक्षण हेतु सैंपल  लिया गया ।

Related Articles