हिडन कैमरा से महिलाओं की अश्वील वीडियो बनानेवाला एक युवक गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिलाओं की नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाता था.
कांकेर पुलिस ने मकान के बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर महिलाओं की अश्वील वीडियो बनानेवाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि मकान मालिक का दामाद है. दरअसल, शहर के जवाहर नगर स्थित इस मकान में 10 से अधिक युवती और महिलाएं किराए पर रहती हैं और सभी के लिए एक ही कॉमन बाथरूम है. आरोपी युवक युगल कश्यप ने बाथरूम में काफी दिनों से हिडन कैमरा लगा रखा था और महिलाओं की नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाता था.
हिडन कैमरा से महिलाओं का बनाता था अश्लील वीडियो
एक युवती की नजर कैमरे पर पड़ने के बाद मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद युवती और सभी किरायेदारों ने इसकी शिकायत कांकेर के आदर्श थाना में दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान मकान मालिक के दामाद युगल कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने कैमरा लगाने की बात कबूल की. कांकेर के थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके लगाए गए हिडन कैमरा में चिप लगा हुआ रहता है.
सोशल साइट पर अपलोड करने की पुलिस ले रही जानकारी
आरोपी ने 3 नवंबर से हिडन कैमरा बाथरूम में लगा रखा था. पुलिस जांच कर रही है कि चिप से वीडियो निकालकर आरोपी ने किसी सोशल साइट पर वीडियो को अपलोड तो नहीं किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक बैंक का कर्मचारी है और अपने परिवार के साथ अपने ससुर मकान मालिक के घर पर रहता है. फिलहाल पुलिस हिडन कैमरा में लगे चिप की जानकारी ले रही है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रिमांड पर लिया है.