
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा आज शासनादेश के आधार पर ज़िले में शिक्षा विभाग के नए मुखिया के रुप में कार्यभार ग्रहण उपरान्त श्री जे आर डेहरिया जी का आत्मीय एवं गरिमामय स्वागत किया गया!
श्री डेहरिया जी क्रमशः तीसरे अधिकारी हैं, जिन्होंने सारंगढ़ में पूर्व में विकासखंडशिक्षा अधिकारी के पद पर अपनी भूमिका का निर्वहन किया था और आज जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थापित हुए हैं! इनसे पूर्व में श्री एस एन भगत एवं श्री एल पी पटेल भी उक्त दोनों पदों पर अपनी प्रशासनिक सेवाएं दे चुके हैं!
चूंकि श्री डेहरिया जी सारंगढ़ विकासखण्ड से भलीभांति परिचित हैं! तथापि आज इतने वर्षों बाद जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर आने के बाद भी उनके व्यवहार में वही अपनापन और सौम्यता नज़र आई जिसके लिए वे जाने जाते हैं! सभी पूर्व परिचित शिक्षकों से उन्होंने सहर्ष और उन्मुक्त संवाद किया! ख़ासकर संगठन के जिला सचिव श्री पंच राम साहू एवं जिलाध्यक्ष श्री चोखलाल पटेल के साथ उनकी केमिस्ट्री ने जता दिया कि उच्च पदों पर पदासीन होने के बाद भी वे किस कदर जमीन से जुड़े हुए हैं!
आज के इस अभिनंदन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का नेतृत्व सर्व श्री चोखलाल पटेल, पंच राम साहू, नीलकंठ पटेल,शिव प्रकाश राठिया, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, संतोष मेहर, विजय यादव, चूड़ामणि कर्ष, कौशल कुमार पटेल, यशवन्त दीवान, सत्य नारायण चंद्रा, रामकिशोर पटेल, दीपक कुमार भगत, भुवनेश्वर पटेल, विजय ईजारदार, यादराम पटेल, कमल साहू,विद्याधर पटेल, राजेश देवांगन, मोहिंदर सिंह मरावी, मुकेश पटेल, पुरंदर पटेल, शैलेन्द्र भूमिजन, नित्यानंद भोय, संतोष कुमार मिंज,देवनारायण पटेल, जयंत राठिया, राजीव नयन पटेल, गोपाल प्रसाद पटेल आदि ने संयुक्त रूप से की!




