
कोसीर। कोसीर मुख्यालय के अटल समरसता भवन परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण किया गया । गांव के सरपंच श्रीमती सुमन राव ,उप सरपंच श्रीमती लता बनज ने एक पेड़ मां के नाम पर पौधा रोप कर पर्यावरण की संरक्षण का संदेश दिए वही इस कार्यक्रम में अटल समरसता भवन में गांव के पंच गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।



