छत्तीसगढ़

डाइट धरमजयगढ़ में बालवाड़ी प्रशिक्षण सम्पन्न

एस.सी.ई.आर.टी.रायपुर के निर्देशानुसार डाइट धरमजयगढ़ में पाँच दिवसीय बालवाड़ी प्रशिक्षण
जिला शिक्षाधिकारी श्री आर.पी. आदित्य, डाइट प्राचार्य श्री अनिल पैंकरा, जिला मिशन
समन्वयक श्री रमेश देवांगन, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री जाटवर जी, तथा
उपजिला मिशन समन्वयक श्री आलोक स्वर्णकार के समन्वय एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
जलपा
बालवाड़ी प्रशिक्षण में पाँच से
छः साल के बच्चों के लिये स्कूल
पारगमन को सहज बनाने हेतु खेल
एवं गतिविधि आधारित प्रशिक्षण
कराया गया
जिसमें विभिन्न
गतिविधियों में प्रतिभागियों ने बढ़
चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण में
रायगढ़ जिले के सभी विकासखंडो से
ब्लाक संकुल समन्वयक एक सी.ए.
सी. तथा एक प्राथमिक शाला की
शिक्षिका एवं महिला बाल विकास से
ब्लाक परियोजना अधिकारी तथा दो
पर्यवेक्षक ने भाग लिया। जो प्रशिक्षण पश्चात रायगढ़ जिले के सभी 701 बालवाड़ी केन्द्रों के
शिक्षक / शिक्षिका तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करेंगे । डाइट प्रशिक्षण प्रभारी श्री
अनिल गवेल, डाइट व्याख्याता श्री लखन लाल झरिया, श्री विजय गुप्ता, श्री अजीत नायक, श्री
सपन कुमार मंडल, एवं तकनीकी सहयोगी श्री तरूण जांगड़े का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
बालवाड़ी प्रभारी श्री ब्रजेश द्विवेदी, महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमति कविता मिश्रा एवं
शिक्षिका सुश्री नीलम अंजना टोप्पो के द्वारा संपूर्ण प्रशिक्षण को संपादित कराया गया।

Related Articles

Latest