*कटेली में 19 वर्षों से मनाया जा रहा है दुर्गाउत्सव*
नवरात्र पर्व 3 अक्टूबर से आदि शक्ति मां भवानी जगत जननी की भक्ति आराधना का पर्व नवरात्र प्रारंभ । नवरात्र पर्व को लेकर गाव में उत्साह नजर आ रहा है। सार्वजनिक दुर्गोंउत्सव समिति संगम चौक कटेली के पदाधिकारी द्वारा माता रानी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। कटेली स्थित सार्वजनिक दुर्गोउत्सव समिति में इस बार भी नवयुवकों को इसका जिम्मा दिया गया है। नव युवकों ने भारी उत्साह ,आस्था ,विश्वास के साथ माता रानी के कार्य में लगे हुए हैं। 9 दिनों तक रौनक बने रहने से गाव सहित ग्रामीण अंचलों में भी कटेली का दुर्गोउत्सव देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। कटेली में दो स्थानों पर दुर्गोउत्सव धूमधाम से मनाया जाता है । सार्वजनिक दुर्गोउत्सव समिति पूरे 9 दिनों तक विधि विधान अनुसार पूजा पाठ किया जाता है । जबकि कटेली चौक , दुर्गोउत्सव के दिन भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है। इन दोनों जगह के अलावा नगर के दुर्गा मंदिर में भी आस्था के साथ नवरात्र पर्व मनाया जाता है । दुर्गा पंडाल तथा मंदिरों को आकर्षक और झीलमील रंगीन विद्युत लडियों से क्षेत्र जगमगा उठता है। नवरात्र पर्व की प्रथम दिवस से विशेष आयोजनों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। इस संबंध में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के घासीराम गनपत जायसवाल ने बताया कि हमारे समिति के पदाधिकारी के द्वारा इस बार भी पूजा पाठ पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा माता रानी की प्रतिमा सारंगढ़ से यहां पहुंचेगी और यहां आज से माता रानी का पूजा पाठ विधि विधान अनुसार प्रारंभ होगा। कलश यात्रा के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि अनिका विनोद भारद्वाज ने शुभारंभ किया साथ में रामायण सिंह,गुरबारी साहू, खिलेश्वरी जायसवाल,महेशसाहू ,मेघनाथ वारे,संजय जयसवाल,छेदी भाई,खिकलाल साहू,गनपत जायसवाल,दिलीप पटेल,साहेब पटेल,छत्रपाल पटेल,ओम प्रकाश साहू,गनपत साहू,आरती साहू,हिमाचल साहू,लोकेश साहू,राजू जायसवाल,बोधराम साहू, संतोष जायसवाल,एवं दुर्गा समिति के सभी सदस्य,आमजन जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।