सारंगढ़

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे शामिल हुए तृतीय सोपान निपुण जाँच शिविर के ग्रैंड कैंप फायर में हुआ शामिल

सारंगढ़। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा आयोजित तृतीय सोपान निपुण जाँच शिविर के चतुर्थ दिवस पर ग्रैंड कैंप फायर का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर एवं छात्र-हितैषी अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सारंगढ़ डॉ. वर्षा बंसल, तहसीलदार प्रकाश पटेल, समाजसेवी एवं स्काउट-गाइड आजीवन सदस्य महेंद्र अग्रवाल, आजीवन सदस्य चेतन अग्रवाल तथा शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष अमित विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अतिथियों के स्वागत उपरांत शिविर ज्वाला प्रज्वलित कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इस दौरान जिला सचिव डॉ. पूनम सिंह साहू ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और स्काउटिंग-गाइडिंग की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।

अपने उद्बोधन में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि स्काउटिंग-गाइडिंग केवल एक संगठन नहीं, बल्कि अनुशासन, सेवा और राष्ट्रप्रेम का पाठ पढ़ाने वाला सशक्त मंच है। यह विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के साथ समाज एवं देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम का संचालन गरिमामयी वातावरण में हुआ और कैंप फायर की झिलमिलाती ज्योति के बीच स्काउट्स-गाइड्स ने अपने उत्साह, ऊर्जा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर आब्जर्वर शंकर लाल साहू, शिविर संचालक स्काउट पूनम सिंह साहू, सहायक भागवत प्रसाद साहू,समय लाल काठे,ओंकारेशर श्रीवानी, राजाराम साहू,परमानंद साहू, रक्षपाल साहा, हीरालाल पटेल, कलेश्वर साहू,कन्हैया लाल लहरें,
गाइड शिविर संचालक धात्री नायक,सहायक पार्वती वैष्णव ,गुणवती साहू,मीना जांगड़े(क्वार्टर मास्टर),सीमा साहू , रोवर शिविर संचालक ओमप्रकाश चौहान, सहायक भगवान प्रसाद बसंत, छतराम निराला रेंजर शिविर संचालक त्रिवेणी रात्रे, कमरून निशा, सतरूपा बसंत,जेमा भोई साथ ही मीडिया प्रभारी ठाकुर दीपक सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Latest