सारंगढ़
एशिया कप इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सारंगढ़ के शिवा सारथी


सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के होनहार खिलाड़ी शिवा सारथी का चयन आगामी एशिया कप इंटरनेशनल कराते टूर्नामेंट के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 13-14 सितम्बर को सितो रियो स्पोर्ट कराते एसोसिएशन के तत्वावधान में मुंबई अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी।
शिवा सारथी ने चयन पर खुशी जताते हुए कहा – “मेरे और पूरे परिवार के लिए यह गर्व का क्षण है। मैं अपने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने का संकल्प लेकर एशिया कप में उतरूंगा।”

उनके कोच त्रिलोचन पटेल ने कहा – “यह हमारे जिले के लिए गौरव की बात है कि शिवा सारथी का चयन एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए हुआ है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि वे अपने माता-पिता और जिले का नाम ऊंचा करें।”




